जिला स्तरीय बैठकों की रालोद को दी जाए जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

जिला स्तरीय बैठकों की रालोद को दी जाए जानकारी

जिलाध्यक्ष ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा मांग पत्र

बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष ने नगर मजिस्ट्रेट को दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि वर्तमान सत्तादल का घटक दल होने के नाते उन्हें शासकीय सूचनाओं से अवगत कराया जाए, ताकि समाज में नागरिकों को शासन द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं व कल्याण योजनाओं के लाभ से अवगत कराया जा सके। रालोद अध्यक्ष शायरा बानो ने नगर मजिस्ट्रेट को मंगलवार को अपनी पार्टी के के सदस्यों के साथ दिए गए ज्ञापन में कहा है कि रालोद वर्तमान सरकार का घटक दल है, यदि जनपद में कोई भी शासकीय बैठक होती है तो इस संबंध में उन्हें भी अवगत कराया

नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपती जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी।

जाए, ताकि वह शासन की सुविधाओं को तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में दिए गए आदेशों के बारे में आमजन को अवगत कराने के साथ उन्हें लाभांवित व जागरुक किया जा सके। इसके पूर्व शायरा बानो ने पार्टी कार्यालय में अपनी जिला कमेटी की बैठक की, जिसमें पूर्व गठित कमेटी को सर्व सम्मत से भंग किया गया है, क्योकि नई जिला कमेटी का गठन उनके नेतृत्व में हो चुका है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages