भूरागढ़ दुर्ग स्थित शहीद स्थल पर कार्यक्रम आयोजित, वीर नारियों को किया सम्मानित
बांदा, के एस दुबे । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कैप्टन श्यामबाबू सिंह राठौर एवं अन्य पदाधिकारियों ने सेना दिवस के अवसर पर भूरागढ़ दुर्ग स्थित अमर जवान शहीद स्थल पर प्रथम रीथ सीनियर वेटरन अनूप सिंह द्वारा वीरांगनाओं को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। तदोपरांत नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने अंगवस्त्र प्रदान कर वीर नारियों को सम्मानित किया। सेना दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने अमर बलिदानियों को याद कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कई स्थानों आए कवियों ने देश प्रेम से ओत प्रोत गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार आरपी तिवारी ने किया। काव्य जगत के अग्रणी ललित ने अपने गीत
![]() |
| अमर शहीद स्थल पर मौजूद पूर्व सैनिक व चेयरमैन। |
के माध्यम से अमर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सूबेदार मेजर दयाशंकर तिवारी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में दीप प्रज्जवलित किए गए और देश के लिए अपने प्राणों की आहूती देने वाले वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रगान के साथ भारत माता के जयकारे लगाकर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में भोलू गुप्ता, पंकज मिश्रा, पूर्व सैनिक कैप्टन एलएस यादव, सूबेदार मेजर रामनरेश सिंह, कैप्टन विजय कुमार, सुबेदार सीताराम तिवारी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment