कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशी के मणिकर्णिका घाट को प्रदेश सरकार द्वारा ध्वस्त कराए जाने का आरोप लगाते हुए उसके पुनर्निर्माण को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि मणिकर्णिका घाट सन 1791 में माता अहिल्याबाई द्वारा जीर्णाद्धारित कराया गया था एवं सनातन धर्म में उसका महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए काशी के धर्माचार्यों एवं काशी वाशियो से विचार विमर्श कर उसका पुनर्निर्माण कराया जाए। ज्ञापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों से दूर केवल धर्म स्थलों को तोड़ने का काम कर रही है। काशी का मणिकर्णिका घाट सनातन धर्म के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण स्थान है पर भाजपा सरकार पता नहीं कौन से सनातन धर्म को मानती है ये समझ से परे है क्योंकि सनातन धर्म गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद को संगम स्नान से रोक कर उन्होंने सिद्ध कर
![]() |
| डीएम को ज्ञापन देने जाते कांग्रेसी। |
दिया है कि वह केवल सरकार बनाओ धर्म का पालन करती है सनातन धर्म या किसी धर्म से उसका कोई लेना देना नहीं। शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने भी धर्म स्थलों को तोड़ने का विरोध करते हुए कहा कि कोई भी ऐतिहासिक धर्म स्थल नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत माना जाता है जिससे उन्हें अपने धर्म के महत्व की जानकारी होती है। उन्हें नष्ट करना अच्छमनीय अपराध है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द ध्वस्त घाट का पुनर्निर्माण कराए। इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुधाकर अवस्थी, शेख एजाज अहमद, कलीम उल्ला सिद्दीकी, मणि प्रकाश दुबे, प्रवक्ता ई देवी प्रकाश दुबे, पं. रामनरेश महाराज, अनुराग नारायण मिश्र, आदित्य श्रीवास्तव, मनोज घायल, सहाब अली, मुन्ना, राजू लोधी, नवनीत तिवारी, बृजेश मिश्रा, बशीर अहमद, अमरनाथ कैथल, चौधरी मोईन राईन, अजय बच्चा, राजीव श्रीवास्तव, कासिम उल्ला, रिजवान, निजामुद्दीन आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment