ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 2, 2026

ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी सम्मानित

हार्पर क्लब में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूट में संपन्न हुई ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान हार्पर क्लब बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार हासिल किए हैं। पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों को समारोह के दौरान हार्पर क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया है। चित्रकूट में 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में बाँदा समेत आसपास के कई जिलों के सभी आयु वर्ग के लगभग 200 उभरते खिलाड़ियों ने भागीदारी करते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगित में हार्पर क्लब में बैडमिंटन का प्रशिक्षण प्राप्त

पुरस्कृत किए गए बैडमिंटन खिलाड़ी।

करने वाले श्रेया, रेयांश और मोहम्मद जुनैद ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार हासिल किए। विजेता खिलाड़ियों को समारोह के बीच हार्पर क्लब सचिव मनीष श्रीवास्तव, क्रीड़ा सचिव रामेंद्र शर्मा, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीरजध्वज सिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र पुरवार, जिला अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष राजेश दुबे आदि ने सम्मानित किया। साथ ही खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages