निदेशक प्रसार ने किया निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केंद्र निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 9, 2026

निदेशक प्रसार ने किया निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केंद्र निरीक्षण

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित ग्वारी स्थिति निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव द्वारा किया गया। डॉ यादव ने कहा कि इस कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों, महिलाओं को  प्रशिक्षित करने की पूरी व्यवस्था कौशल विकास के माध्यम से की जा रही है जिससे उनकी आमदनी बढ़ सके इसके साथ ही किसानों को नये प्रकार के वैज्ञानिक खेती के नए तकनीकी का प्रदर्शन कर लोगों को पूरी तरह से कृषि आधारित कार्यों बागवानी, पशुपालन और सब्जी उत्पादन से सक्षम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उद्यान नर्सरी लगाने के साथ सस्ते दर पर किसानों को पौधे उपलब्ध कराए


जाएंगे। इस अवसर पर डॉ यादव ने कृषि विज्ञान केंद्र के निर्माण कार्य कर रही संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को चेतावनी भी दी। साथ ही आस-पास के किसानों की समस्याओं को सुना। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राम पलट ने निदेशक प्रसार को केंद्र पर बन रही वर्मी कंपोस्ट, नाडेप कंपोस्ट, मधुमक्खी पालन आदि इकाइयों का भी निरीक्षण कराया तथा प्रक्षेत्र पर हो रहे बीज उत्पादन कार्यक्रम को भी देखा। साथ में आरकेवीवाई के नोडल अधिकारी डॉ वी के कनौजिया, डॉ संजय सिंह, डॉ आई पी सिंह, डॉ कमलकांत,डॉ रश्मि यादव, डॉ ब्रज विकास, अंकुर झा, जसवंत सिंह, विवेक सिंह एवं इंजीनियर अंकित अनुरागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages