जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवा का भ्रमण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवा का भ्रमण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवा का भ्रमण किया। यहां डीएम ने आदर्श दलहन ग्राम योजना के अंतर्गत ’मसूर उत्पादन में सूक्ष्म पोषक तत्व प्रबंधन’ विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों से संवाद किया। प्रशिक्षण में डीएम ने कहा कि सभी कृषकों को ग्रीष्मकालीन दलहन उत्पादन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़कर अधिकतम भूमि का उपयोग करना चाहिए। इस दिशा में जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि वर्तमान समय में देश को कुछ दलहनी फसलों का आयात करना पड़ता है, जिसे कृषकों के सामूहिक प्रयासों से कम किया जा सकता है। मसूर, अरहर एवं उड़द जैसी दलहनी फसलों के उत्पादन में क्षेत्रफल और उत्पादकता बढ़ाने की आवश्यकता है। बताया कि जिले में उन्नत किस्मों के बीजों की उपलब्धता तथा आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाएगा। इस दौरान चयनित पांच कृषकों को ग्रीष्मकालीन दलहन


उत्पादन के लिए मूंग का बीज तथा उद्यान विभाग द्वारा सब्जी बीजों का वितरण किया गया। डीएम ने कृषकों से अपील की कि वे नवीन कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) का गठन करें अथवा पहले से गठित संगठनों से जुड़ें, जिससे दलहन उत्पादन के क्षेत्र में विस्तार संभव होगा। इस दौरान कृषकों ने अपने अनुभव करते हुए खेत स्तर पर आ रही समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर डीएम ने आवश्यक समाधान की कार्यवाही से संबंधित जानकारी दी। इसके बाद डीएम ने केन्द्र पर संचालित विभिन्न परियोजनाओं एवं कृषि गतिविधियों का अवलोकन किया, जिनमें कृषि तकनीकी सूचना केन्द्र, बहुमंजिला खेती मॉडल, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 1.20 एकड़ मॉडल फार्म, फसल दृश्यावली, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति, बीज प्रसंस्करण इकाई, बीज उत्पादन क्षेत्र, पशुपालन, मोती पालन सहित अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए संचालित परमानंद आश्रम पद्धति विद्यालय शामिल रहे। इस मौके पर उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, वरिष्ठ वैज्ञानिक विजय गौतम, प्रसार वैज्ञानिक उत्तम कुमार त्रिपाठी, डॉ मनोज शर्मा, अंजली यादव, रोहित मिश्रा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages