रामनगर, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : आकांक्षी ब्लॉक रामनगर की समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी देवी प्रसाद पाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई। जिसमें सीडीओ ने योजनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहने पर दूरसंचार विभाग के अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य एवं पोषण योजनाओं की समीक्षा करते हुए महिलाओं को वीएचएसएनडी में लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, 9 से 11 माह के बच्चों के टीकाकरण में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने तथा टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों को जागरूक करते हुए टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत एवं एन.क्यू.ए.एस. योजना के तहत कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित करने तथा एन.क्यू.ए.एस. कार्यों में पंचायत सचिवों से अपेक्षित सहयोग
सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विद्यालय, आंगनवाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी सामुदायिक भवनों में नल कनेक्शन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। आईसीडीएस के आकांक्षी ब्लॉक पैरामीटर के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं छह माह से छह वर्ष के बच्चों को पूरक पोषाहार का शत-प्रतिशत वितरण करने, वजन एवं लंबाई माप की नियमितता तथा आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही सैम-मैम बच्चों एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को टीएचआर वितरण में प्राथमिकता देने तथा इसकी निगरानी कंट्रोल रूम से करने के निर्देश दिए। शून्य प्रगति वाले आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्रवाई करने तथा शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने वाले केंद्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। विद्यालय एवं आंगनवाड़ी परिसरों में बाउंड्रीवाल, शौचालय एवं मूत्रालय निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी को लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान देने तथा डीआईओएस को संबंधित संकेतकों की प्रगति डाउन होने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। एडीओ कृषि को दो एफपीओ का गठन कराने तथा सभी पात्र किसानों को पीएम किसान योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील कराने तथा केयर टेकर के भुगतान को सुनिश्चित कराने के निर्देश पंचायत सचिवों को दिए गए। पीएम आवासों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने, अन्यथा रिकवरी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एनआरएलएम को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पात्र परिवारों, सैम-मैम बच्चों के परिवारों को जोड़ने, नियमित गृह संपर्क करने, एसएचजी के लाभों का प्रचार करने, प्रत्येक समूह का बैंक खाता खुलवाने एवं रिवॉल्विंग फंड दिलाने के निर्देश दिए। कौशल विकास विभाग को ब्लॉक की आवश्यकता एवं प्रशिक्षणार्थियों की रुचि के अनुसार थीम आधारित स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने तथा नियमित प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।


No comments:
Post a Comment