विधायक ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल व शाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 16, 2026

विधायक ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल व शाल

श्री सीताराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से हुआ कार्यक्रम

फतेहपुर, मो. शमशाद । शुक्रवार को श्री सीताराम मंदिर सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर गोपाल नगर मे श्री सीताराम मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बबलू ने जरूरतमंदो को कंबल एवं शाल वितरण किया। उन्होंने बताया कि सीताराम ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है। श्री सीताराम मंदिर सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर गोपाल में ट्रस्ट द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। कंबल वितरण करते हुए विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि भीषण ठण्ड में गरीब तबके को सबसे अधिक

जरूरतमंदों को कंबल व शाल वितरित करते अयाह-शाह विधायक। 

दरकार गर्म कपड़ों व कंबल की होती है। जरूरतमंदों की सेवा ट्रस्ट की ओर से लगातार की जा रही है। उन्होने अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने का आहवान किया। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र गुप्ता, दिनेश तिवारी खलीफा, गुरुशरण गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, गुड्डु लोधी, राम कृपाल, राहुल श्रीवास्तव लेखपाल, विवेक सिंह सचिव राकेश गुप्ता, अवनीश कुमार, मोहित गुप्ता, मनीष कुमार, रोहित मोदनवाल, रिंकू गुप्ता सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages