कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम की तेज की धार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 10, 2026

कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम की तेज की धार

गांव गांव पार्टी लगाएगी चौपाल : महेश 

भाजपा सरकार के सारे कार्य जनविरोधी : आरिफ

फतेहपुर, मो. शमशाद । कांग्रेस ने ज्वालागंज स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मनरेगा बचाओ संग्राम का आगाज करते हुए पत्रकारों के बीच आगे की रणनीति साझा की। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि अगर सरकार को गांधी जी से कोई नफरत है तो मनरेगा का नाम बदल दे परन्तु गरीब मजदूरों का हक मारना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार ने यही सोच कर यह योजना लागू की थी कि गांवों में मजदूरों को काम की गारंटी होगी और उनके जीवन यापन में सुधार होगा जिसके तहत अपने जनपद में ही एक लाख उन्हतर हजार मजदूर कार्य में सक्रिय थे जिन्हें 100 दिन के काम की गारंटी थी जिसे मौजूदा सरकार नाम बदलने के बहाने खत्म करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके विरोध में कांग्रेस देश व्यापी आंदोलन कर अपनी तीन मुख्य मांगे

 पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा।

करती है। जिसके तहत काम की गारंटी, जवाब देगी एवं न्यूनतम मजदूरी 400 रुपया करने की है जिसे सरकार को हर हाल में मानना पड़ेगा। शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के सारे कार्य जनविरोधी हैं परन्तु कांग्रेस जनता के हित में हर चुनौती स्वीकार कर आर पार की लड़ाई लड़ने की तैयार है। मनरेगा बचाओ संग्राम के नवनियुक्त कोऑर्डिनेटर आरिफ खान ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता गांव गांव जाकर चौपाल लगाएंगे। मनरेगा मजदूरों को उनके अधिकारों के बावत जानकारी देते हुए इस संघर्ष में उनका साथ देगी। कांफ्रेंस के दौरान प्रवक्ता ई0 देवी प्रकाश दुबे, आदित्य श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages