जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाएगी अपना दल एस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 7, 2026

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाएगी अपना दल एस

संगठन का विस्तार कर पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । अपना दल एस के कार्यालय में मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई वहीं निर्णय लिया गया कि आगामी चौबीस जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके अलावा संगठन का विस्तार कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। माला पहनाकर सभी का स्वागत भी किया गया। संगठन विस्तार के क्रम में हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष रहे अर्जुन मौर्य को व्यापार मंच का जिला उपाध्यक्ष, लईक अहमद को हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष, शिवांस पटेल को सदर विधानसभा अध्यक्ष, हिमांशु पटेल को सदर में नगर जोन अध्यक्ष, योगेन्द्र सिंह राजा

नवमनोनीत पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत करते जिलाध्यक्ष।

को सांस्कृतिक मंच का जिलाध्यक्ष बनाया गया। प्रत्येक विधानसभा में सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए। जिसमें सदर विधानसभा में कांती कुशवाहा, गौरी शंकर पण्डेय, हुसैनगंज में विपिन कौशल व राजेश पटेल राजू, अयाह शाह में पदम पटेल व अभय सिंह, खागा में वीरेन्द्र सिंह व राकेश सिंह, बिन्दकी में सुरेश पटेल व आशीष पटेल, जहानाबाद में अनिल वर्मा व गौरवदत्त तिवारी शामिल हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सदन में उठाए गए कार्यों को बताया। इस मौके पर पदम सिंह पटेल, अरूण पटेल, कान्ती कुशवाहा, सुमन सिंह मौर्य, बृजेश पाल, आशीष पटेल, रवी साहू, शाहिद हसन, लईक अहमद, पिन्टू पाल, राजू पटेल, राजकुमार, शुभम पटेल, अशोक पटेल, विनोद कुमार कुशवाहा, सुनील पटेल भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages