चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : जिलाधिकारी पुलकित गर्ग व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगढ़ स्थित स्थायी गौशाला निरीक्षण किया। यहां डीएम व एसपी ने गौवंशों के लिए की गई आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौशाला के निरीक्षण के दौरान टैग किए गए कुल 314 गौवंश पाए गए, जिनका विवरण अभिलेखों में भी दर्ज मिला। गौशाला में भूसा, पशु आहार, नमक एवं गुड़ की उपलब्धता सुनिश्चित पाई गई। साथ ही पशुओं के लिए चरही एवं पेयजल चरही की व्यवस्था भी संतोषजनक मिली। गौशाला में सफाई व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरे भी संचालित होते हुए पाए गए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने बताया कि गौशाला का निर्माण 7.03 लाख रुपये की लागत से कराया गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि गौशाला की फर्श को ढालदार (स्लोपयुक्त) बनवाए, जिससे जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो और स्वच्छता बनी रहे। इसके साथ ही गर्मी के दृष्टिगत अतिरिक्त शेड का भी निर्माण कराने एवं टिन शेड के नीचे पुआल की परत बिछाने के निर्देश दिए गए ताकि आने वाली गर्मी के मौसम में गौवंश को लू एवं ताप से
सुरक्षित रखा जा सके। निर्देश दिए कि गौवंश को बाहर न छोड़ा जाए तथा उनके लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा एवं पौष्टिक आहार की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला के समीप उपलब्ध बंजर भूमि पर नेपियर घास एवं अन्य हरा चारा उगाने की व्यवस्था कराए। निर्देशित किया कि गौशालाओं में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को इंटरनेट से जोड़ा जाए, जिससे उनकी रीयल-टाइम मॉनिटरिंग मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय से सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही डीएम ने जनपद की समस्त गौशालाओं में सघन वृक्षारोपण कराने तथा पौधों के संरक्षण एवं नियमित सिंचाई की जिम्मेदारी संबंधित केयर टेकर को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने गौशाला के पास स्थित मोहिनी नदी में गाद सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में खुदाई योग्य तालाबों की खुदाई कराने को कहा। ग्राम प्रधान ने बताया कि नदी की खुदाई कराकर प्राप्त मिट्टी को शासकीय कार्यों में उपयोग किया जा सकता है, जिससे नदी का स्रोत भी सुदृढ़ होगा। डीएम ने गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए एकत्रित गोबर की वर्मी/कंपोस्ट पिट के माध्यम से जैविक खाद तैयार कराने के निर्देश दिए। बीडीओ से कहा कि इस सम्बन्ध में सभी ग्राम प्रधानों एवं सचिवों के साथ बैठक कर खाद निर्माण की प्रक्रिया एवं उपयोग के संबंध में जागरूक एवं प्रशिक्षित कराएं ताकि उक्त खाद का उपयोग हरे चारे के उत्पादन में किया जा सके। इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इसके पूर्व डीएम व एसपी ने बरगढ़ स्थित नीति आयोग द्वारा स्थापित अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मऊ ने बताया कि लाइब्रेरी का निर्माण 6.92 लाख रुपये की लागत से किया गया है। जिसका निर्माण कार्य जिला पंचायत की कार्यदायी संस्था से कराया गया है। डीएम व एसपी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि लाइब्रेरी में पूरी तरह से क्रियाशील है। जहां निर्बाध इंटरनेट सेवा के साथ-साथ विद्यार्थियों के डिजिटल शिक्षण के लिए लैपटॉप एवं दो टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लाइब्रेरी में उच्च स्तरीय प्रतियोगी पुस्तकों एवं अन्य पठन सामग्री की उपलब्धता में वृद्धि की जाए। उन्होंने परिसर में अन्य आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से सीधा संवाद करते हुए शिक्षा के महत्व पर भी बल दिया। अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में लाइब्रेरी भेजें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक तकनीक और संसाधनों का लाभ मिल सकें। इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
.jpg)

No comments:
Post a Comment