चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : जनपद में व्यापारिक गतिविधियों के प्रोत्साहन, राजस्व वृद्धि तथा स्थानीय स्तर पर जीएसटी 2.0 सुधारो के प्रति जागरूकता के लिए उद्यमियों, करदाताओ एवं स्टोक होल्डर के साथ संवाद स्थापित करने के उददेश्य से शनिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व चन्द्र शेखर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ’व्यापारी संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। जिसमें जीएसटी पंजीयन, जीएसटी रिटर्न, समाधान योजना, ईंट भट्ठा, व्यापारी दुर्घटना बीमा के सम्बन्ध में व्यापारियां को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विक्रम अजीत ने व्यापारियों को अधिक से अधिक जीएसटी में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया। बताया कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की यदि दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो उसे मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत सहायता राशि के रूप में 10 लाख रुपये मिलते है। बताया कि वर्ष 2025-26 में चित्रकूट के चार व्यापारियों को इसका लाभ दिया गया है। इस दौरान जीएसटी पंजीयन, जीएसटी रिटर्न, समाधान योजना, ईंट
भट्ठा, व्यापारी दुर्घटना बीमा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जीएसटी दरों में की गई कटौती के सम्बन्ध में भी व्यापारियों एवं कर अधिवक्ताओं को जानकारी दी गई। साथ ही व्यापारियों से अपील की गई कि वस्तुओं को जीएसटी की घटी दरों पर बेचें। चित्रकूट के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व व्यापारियों ने जीएसटी से सम्बन्धित अनेक समस्यायें रखी। जिनका संवाद कार्यक्रम में समाधान किया गया। इस मौके पर जीएसटी सहायक आयुक्त निखिल कुमार, राज्य कर अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, राज्य कर अधिकारी प्रमोद कुमार, लेखाकार जावेद वसी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के मण्डल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदेश मंत्री गिरीश अग्रवाल, ओम केशरवानी, महामंत्री गुलाब बन्द्र, बृजेश त्रिपाठी, बृजेश रावत, अरुण गुप्ता, मोहित जैन, विनोद केशरवानी, कर अधिवक्ता संजय अग्रवाल, अनिल कुमार शुक्ला, पीयूष अग्रवाल, शिवनाथ त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार, आशीष कुमार जायसवाल आदि मौजूद रहे।
.jpg)

No comments:
Post a Comment