फरियादियों की समस्याओं को सुनकर किया जाए निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 5, 2026

फरियादियों की समस्याओं को सुनकर किया जाए निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने बबेरू तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायत सुनते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 104 शिकायते प्राप्त हुए, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया। ज्यादातर शिकायते राजस्व, पुलिस, विकास, नगरपालिका, चकबन्दी, विद्युत व अन्य विभागों से सम्बन्धित रही। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुरवल के फरियादी द्वारा पट्टे की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश डीएम ने दिए। ग्राम रघुवरपुर के एक फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर लेखपाल एवं कानूनगो को मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने के

बबेरू में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं जिलाधिकारी जे.रीभा व एसपी पलाश बसंल।

निर्देश दिए। काजीपुर गाॅव के फरियादी ने रास्ते में मिट्टी डलवाने एवं जल निकासी किए जाने के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने बीडीओ बबेरू को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ग्राम जामू के फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत पर लेखपाल जामू को पैमाइश कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये। इस मौक पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप जिलाधिकारी बबेरू अवनीश कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।फोटो : 05 बीएनडी 01

69 शिकायतों में दो मौके पर निस्तारित

अतर्रा। तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस एसडीएम राहुल द्विवेदी की अगुवाई में आयोजित हुआ। इस दौरान एडीएम न्यायिक मायाशंकर यादव ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेशित किया। समाधान दिवस में बिसंडा थानाक्षेत्र के ग्राम अजीतपारा की

अतर्रा में फरियादियों की समस्याएं सुनते एडीएम मायाशंकर।

अनेक महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देकर देकर अपनी समस्याएं बताई। समाधान दिवस में कुल 69 मामलों में दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम राहुल द्विवेदी, प्रभारी तहसीलदार राजीव यादव, नायब तहसीलदार कुमार शिवम समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages