चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर एसचेक टीम, डॉग स्क्वायड व एलआईयू की संयुक्त टीम ने नगर निकाय चुनाव, बैशाख मास अमावस्या, ईदउलफितर पर्व के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की जांच की। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अनुज मिश्र की देखरेख में एसचेक टीम, डॉग स्क्वॉयड एवं एलआईयू की संयुक्त टीम ने नगर निकाय चुनाव, बैशाख मास अमावस्या पर्व, ईद उल फितर पर्व के मद्देनजर रामघाट, परिक्रमा मार्ग, मेला क्षेत्र,
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन कर्वी आदि स्थानों पर सघन जांच की। जांच टीम को कहीं भी संदिग्ध वस्तु व संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिले। पुलिस ने एहतियातन जांच जारी रखी। पुलिस ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर ड्यूटी में मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं से कोई गलत बर्ताव न करें। मेला को सकुशल सम्पन्न करायें।
No comments:
Post a Comment