डाक्टर व स्टाफ पर अश्लीलता करने व ठगी का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 20, 2023

डाक्टर व स्टाफ पर अश्लीलता करने व ठगी का आरोप

फतेहपुर, शमशाद खान । प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद (अखण्ड भारत) की महिला प्रकोष्ठ की जिला महामंत्री सोनिया कुशवाहा ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कानपुर नगर के रामादेवी स्थित एक अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ पर आपरेशन के नाम पर ठगी व अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी चिकित्सक व स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी सदर को दिये गये ज्ञापन में पीड़िता सोनिया कुशवाहा निवासी पहरवापुर थाना बिंदकी ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान उसके गुप्तांग में समस्या आ गई थी। जिसके कारण उसके दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उसने बिंदकी के जाफराबाद मोड़ के समीप डा. कुलदीप को दिखाया। चिकित्सक ने बताया कि उसका आपरेशन होगा। उनका कानपुर नगर के रामादेवी के समीप हास्पिटल संचालित होता है। चिकित्सक के कहने के अनुसार वह 18 फरवरी को कानपुर

एसडीएम को ज्ञापन सौंपती पीड़िता।

पहुंची और अस्पताल जाकर दिखाया। वहां उसे भर्ती कर लिया लेकिन किसी कारणवश उसका आपरेशन न हो सका। भर्ती करने के नाम पर सोलह हजार रूपये उससे ले लिये। इसके बाद 26 मार्च को वह पुनः अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टर ने उससे झूठ बोलते हुए कहा कि उसे एचआईवी है। पैसे ज्यादा लगेंगे और बाहर से डाक्टर व किट मंगाने के लिए अतिरिक्त शुल्क ले लिया। लेकिन न कोई डाक्टर आया और न ही किट आई। आपरेशन के दौरान बिना सुन्न किए टांके लगाये गये। टांका ठीक न लगने पर उसे पीड़ा हुई। ग्यारह दिन वह हास्पिटल में भर्ती रही। जिसका 18 हजार रूपये जमा कराया। डाक्टर ने पुनः टांके लगा दिये और बाहर से किसी लेडीज चिकित्सक को नहीं बुलाया। चिकित्सक व स्टाफ पर पीड़िता ने लापरवाही का आरोप भी मढ़ा। पीड़िता का कहना रहा कि रात में डा. भगवान व स्टाफ के लड़के उसके साथ अश्लीलता भी करते थे। जिससे उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित किया। डिस्चार्ज के दौरान 88635 रूपये की मांग की। पैसा न होने की बात कहकर वह 06 अप्रैल को वापस चली आई। उसके शरीर में इंफेक्शन फैल रहा है। जिससे वह बेहद परेशान है। उसने डाक्टर व स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages