शनिवार की संभावित ईद को लेकर बाजार गुलजार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 20, 2023

शनिवार की संभावित ईद को लेकर बाजार गुलजार

सेंवई-सूतफेनी के अलावा चूड़ी मार्केट में उमड़ी भीड़

फतेहपुर, शमशाद खान । शनिवार की संभावित ईद को लेकर गुरूवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। जिसके चलते बाजार में पैर रखने की जगह कम पड़ गयी। त्योहार में 36 घंटे मानकर चल रहे लोगों ने ईद पर परोसे जाने वाले व्यंजनों सेंवई-सूतफेनी के अलावा मेवों की जमकर खरीददारी की। उधर महिलाएं चूड़ी व अपने अन्य श्रृंगार की वस्तुओं की भी देर रात तक आवाजाही बनाये रहीं। भारी भीड़ के मद्देनजर चौक चौराहे, चूड़ी वाली गली व चौगलिया तिराहे पर पुलिस बल सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किया गया है। इनमें महिला आरक्षी भी शामिल हैं। पुलिस उपाधीक्षक नगर ने शहर कोतवाल अमित कुमार मिश्रा के अलावा पुलिस बल के साथ बाजार का भ्रमण किया जा रहा है। चौक चौराहे से चूड़ी वाली गली तक चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गयी है। 

लाला बाजार में सेंवई-सूतफेनी की खरीददारी करतीं महिलाएं।

बताते चलें कि गुरूवार को 28 वां रोजा था। शनिवार को ईद की संभावना के चलते त्योहार में 36 घंटे शेष रह जाने की उम्मीद के आधार पर रेडीमेड कपड़ों, जूता, चप्पल की दुकानों के अलावा महिलाओं की चूड़ी की दुकानों पर भारी भीड़ देर रात तक उमड़ती रही। महिलाएं जहां रेडीमेड के कपड़ों में टीवी सीरियल वाले कपड़ों की तलाश करते रहे। वहीं युवा वर्ग भी फिल्मों में कलाकारों द्वारा पहने जाने वाले ड्रेस खोजते दिखे। उधर सूतफेनी, सेंवई व मेवे की दुकानों पर भी जमकर खरीददारी की गयी। तमाम लोग खोया, दूध, दही व मट्ठे का दुकानों पर आर्डर भी बुक कराते रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages