जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पनगरा और उच्च प्राथमिक विद्यालय गोखिया का किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज दोनो प्राथमिक विद्यालय पनगरा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गोखिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पनगरा, ब्लाक महुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में कक्षा-5 के बच्चों से हिन्दी की पुस्तक पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता एवं बच्चों को हिन्दी के ज्ञान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कक्षा-2 में बच्चों से नौ का पहाड़ा सुना। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिये कि सभी बच्चे स्कूल में यूनीफार्म पहनकर आयें तथा बच्चों की उपस्थिति अधिक सुनिश्च्ति कराने के निर्देश दिये तथा कमजोर बच्चों को चिन्हित कर आगे बैठायें एवं विद्यालय के शौचालय में गन्दगी मिलने पर साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तीन सहायक अध्यापक एवं एक शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। उन्होंनेे विद्यालय के कक्ष में अधिक रोशनी वाले बल्ब लगाये जाने तथा पानी के नल को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये।
छात्रा से ब्लैक बोर्ड पर लिखवातीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल |
उन्होंने पनगरा के दूसरे प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा-1 एवं 2 के बच्चों से अक्षर ज्ञान एवं तीन का पहाड़ा सुनते हुए बच्चों को दी जा रही शिक्षा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से स्वच्छता का ध्यान रखने के सम्बन्ध में कहा कि खाने से पहले और खाने के बाद हाथ अवश्य धोने की आदत डालें। उन्होंने निरीक्षण में मिड-डे-मील के वितरण, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए शौचालय के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा परिसर में एकत्र मलबे को तत्काल सफाई कर हटवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थापित आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा केन्द्र में विद्युत कनेेक्शन कराये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय गोखिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने कक्षा-6, 7 व 8 के बच्चों से शिक्षा की गुुणवत्ता के सम्बन्ध में गतिण के फार्मूले एवं वर्गमूल निकालने के विधि तथा हिन्दी भाषा के सम्बन्ध में कक्षा-6 के बच्चों से किताब पढवाकर शिक्षा की गुणवत्ता को चेक करते हुए निर्देश दिये कि बच्चों को हिन्दी भाषा के अन्तर्गत कठिन शब्दों के अर्थों को भी समझाया जाए तथा विलोम शब्दों एवं उनके अर्थों के बारे में भी जानकारी दी जाए। उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे स्कूल अवश्य आयें और घर पर भी छुट्टी के बाद अवश्य पढाई करें, बाद में खेल-कूद करें। उन्होंने निरीक्षण में लाइब्रेरी, शौचालय, एस्ट्रोनाॅमी लैब का भी निरीक्षण करते हुए निर्देश दियेे कि लाइबे्ररी से बच्चों को पुस्तकें घर में भी पढनें के लिए एक रजिस्टर बनाकर इसू की जायें तथा पानी की टंकी की खराब टोटी को ठीक कराया जाए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था भी पायी गयी तथा निपुण भारत के अन्तर्गत विद्यालय को निपुण किये जाने के कार्य में संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नरैनी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीमती गुलनाज सिद्दीकी, श्री कृष्णपाल सिंह एवं अन्य अध्यापक गण उपस्थ्ति रहे।
No comments:
Post a Comment