लोकसभा समन्वय बैठक में राष्ट्र हित में मतदान का आह्वान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 7, 2024

लोकसभा समन्वय बैठक में राष्ट्र हित में मतदान का आह्वान

महुआ खंड की बैठक में नियुक्त किए आरएसएस समन्वयक

बांदा, के एस दुबे । देश को राष्ट्र भक्ति की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रहा है। साथ ही संगठन के विस्तार को लेकर भी क्रियाशील है। इसीक्रम में रविवार को लोकसभा समन्वयक बैठक के दौरान महुआ खंड में समन्वयकों व मातृशक्ति समन्वयकों की नियुक्ति की गई। साथ ही सभी को जल्द ही कार्यकारिणी का गठन करने की हिदायत दी गई है। रविवार को खुरहंड स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक में जिला कार्यवाह श्याम सुंदर ने लोकसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका िनभाने की नसीहत दी। कहा कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रभक्ति की विचारधारा वाली

आरएसएस के नवनियुक्त खंड समन्वयक

पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में माहौल कायम करने के लिए घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाना होगा। तभी समूचे देश में राष्ट्रभक्ति की अलख जलाई जा सकेगी। कहा कि राष्ट्र की चिंता करने की जिम्मेदारी समूचे समाज की है। बैठक के दौरान आलोक, ओमप्रकाश त्रिपाठी, सुखसागर, हिमांचल, विजय सिंह, समेत महिला शक्ति से माधुरी, मैना, लक्ष्मी आदि को महुआ खंड का समन्वयक नियुक्त किया गया। विधानसभा सह समन्वयक पवन ने बताया कि सभी नवनियुक्त समन्वयक न्याय पंचायत स्तर पर लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने को प्रेरित करेंगे और राष्ट्र हित को देखते हुए उम्मीदवार या पार्टी चुनने में मदद करेंगे। बताया कि सभी खंड समन्वयक अपनी पांच सदस्यीय कार्यकारिणी गठित करके देशहित की अवधारणा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages