दिनदहाड़े रुपयों से भरी पेटी लेकर भागा युवक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 7, 2024

दिनदहाड़े रुपयों से भरी पेटी लेकर भागा युवक

पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, जांच में जुटी पुलिस

बदौसा, के एस दुबे । पौहार रोड स्थित एक ट्रेडर्स में रखी रुपयों से भरी पेटी को एक युवक दिनदहाड़े लेकर भाग निकला। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। कस्बा निवासी दयानन्द गुप्ता पुत्र स्व. चन्द्रिका प्रसाद की महामाई ट्रेडर्स हडहामाफी रोड में स्थिति है। शनिवार दोपहर दुकान में मुनीम भाऊ राम कुशवाहा अकेले थे। दोपहर का वक्त था। मुनीम की आंख लग गयी और मुनीम को सोता देख बाइक से आये चोरों नें घात लगा कर दिनदहाडे़ दुकान की गोलक (कैश पेटी) जिसमें बिक्री का कैश लगभग 40 हजार रुपया ले कर

सीसीटीवी में रुपयों से भरी पेटी लेकर जाता युवक

भाग खड़ा हुआ। चोरी की वारदात को अन्जाम दे पेटी ले कर दुकान से निकलता हुआ चोर सीसी टीबी में कैद हो गया। मुनीम की जब आंख खुली तो कैश पेटी गद्दी से गायब देख परेशान हो गया। फर्म के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। उपनिरीक्षक बीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, रामनरायण, प्रवेश कुमार व का० अनुराग यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages