बीसीए के छात्रों को मिल रहा आनलाइन रोजगार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 23, 2024

बीसीए के छात्रों को मिल रहा आनलाइन रोजगार

जहानाबाद/फतेहपुर, मो. शमशाद । श्री शक्ति डिग्री कॉलेज बीसीए की शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे छात्र एवं छात्राओं को देश विदेश की  कम्पनियों में आनलाइन रोज़गार प्रदान करवा रहा है जिसके चलते जनपद सहित विभिन्न जनपदों के युवा लाभान्वित हो चुके हैं। श्री शक्ति डिग्री कॉलेज के प्रबंधक एवं उत्तर प्रदेश स्वावित्व पोषित महाविद्यालय ऐसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित बीए, बीएससी, बीएड, डीएलएड, एनसीसी सहित बीसीए की शिक्षा दी जाती है। ग़रीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु

डिग्री कालेज के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष छूट दी जा रही है। ताकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चे भी उच्च शिक्षा हासिल कर सकें। इसी के साथ साथ मौजूदा समय में बीसीए की शिक्षा हासिल कर रहे दर्जनों बच्चे देश विदेश की विभिन्न कंपनियों में ऑनलाइन रोजगार हासिल कर चुके हैं। साथ ही साथ महाविद्यालय में निःशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की भी व्यवस्था है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages