ओवरब्रिज की अधूरी रेलिंग हादसे को दे रही दावत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 23, 2024

ओवरब्रिज की अधूरी रेलिंग हादसे को दे रही दावत

किशनपुर की तरफ 200 मीटर बिना रेलिंग अप्रोच सड़क 

विजयीपुर/फतेहपुर, मो. शमशाद । क्षेत्र के किशनपुर दादों यमुना ओवर ब्रिज में किशनपुर की तरफ लगभग 200 मीटर अप्रोच सड़क में रेलिंग नहीं बनाई गई है जहां से लगभग 40 फिट है जहां राहगीरों का चलना खतरे से खाली नहीं है। विभाग टेंडर के हिसाब से काम करने की बात कह पल्ला झाड़ रहा है। करोड़ों की लागत से भले ही किशनपुर दांदो यमुना ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया हो परंतु अभी भी ओवरब्रिज में चलना खतरे से खाली नहीं है ओवर ब्रिज में दादों की तरफ 50 मीटर और किशनपुर की तरफ 400 मीटर अप्रोच सडक बनी है जहां दोनों

किशनपुर-दांदो पुल की अधूरी रेलिंग।

तरफ सड़क बनाने के बाद कार्यदाई संस्था ने बांदा की तरफ 50 मीटर एवं किशनपुर की तरफ अप्रोच सड़क में 200 मीटर रेलिंग लगाईं गई है शेष 200 मीटर सड़क खाली पड़ी है जहां लगभग 40 फिट ऊंचाई है। जहां से राहगीरों को तेज रफ्तार में चलना खतरे से खाली नहीं है। राहगीरों ने बताया कि सड़क की चौड़ाई भी अत्याधिक न होने के कारण डबल वाहन निकलने में तेज रफ्तार वाहनों को समस्या होगी। शेष सड़क में रेलिंग लगना जरूरी है ।जिससे हादसों में कमी आएगी। इस सड़क में बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, झांसी, सतना, प्रतापगढ़, लखनऊ, रायबरेली सहित दर्जनों जिले के वाहन आवागमन करते हैं। जेई मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि 50 मीटर बांदा की तरफ 200 मीटर फतेहपुर की तरह रेलिंग बनाई गई है। शेष सड़क में अगर नया टेंडर होगा तो रेलिंग बनवाई जाएगी। जितना ठेका था काम हो गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages