तीन शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

तीन शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दो तमंचा, कारतूस व 73 हजार पांच सौ रूपए किए बरामद

फोटो परिचय- (3) 

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । सुल्तानपुर घोष पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के नौबस्ता चौक़ी के मधुकरी आश्रम के पास पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गयी। जिसके चलते दो लुटेरों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए व एक मोटरसाइकिल के नीचे दब हुआ था। जिनके पास से पुलिस को एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस व नगदी रुपया भी बरामद हुआ। हालांकि मुठभेड़ के दौरान दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक बीते 25 मई दिन शनिवार को थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई (रामपुर) गांव से महज कुछ ही दूरी पर लगभग 10.15 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरो ने प्रेमनगर स्थित बड़ोदा यूपी बैंक के वीसी संचालक कमलेश सिंह के साथ तमंचा के बल पर सवा लाख नगदी रुपया लूट कर फरार हो गये थे। जिसके चलते थाना क्षेत्र में लोगों के बीच डर और दहशत का माहौल बन गया था। लूट की जानकारी होने के बाद एडिशनल एसपी, सीओ, स्थानीय पुलिस सहित कई थानों की फ़ोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की

घायल लुटेरे को ले जाती पुलिस।

जांच पड़ताल में जुट गई थी। एडिशनल एसपी ने लूट की घटना का खुलासा करने व लुटेरों की धड़पकड़ के लिए अलग अलग कई टीमों का गठन भी किया था। जिसके चलते जल्द से जल्द लूट की घटना का खुलासा किया जा सके। इसके लिए पुलिस लगातार घटना का खुलासा करने के लिए लगे जगह जगह सीसीटीवी कैमरो की चेकिंग के साथ ही साथ संदिग्ध लोगों से पूँछतांछ जगह जगह बैरियल लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ नौबस्ता पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी ऊंचाहार की तरफ से एक मोटरसाइकिल आ रही थी जिस पर तीन लोग सवार थे। पुलिस ने उनको रोकने का इशारा किया। तो उन लोगों ने मोटरसाइकिल को न रोककर और तेजी से भगाना शुरू कर दिया। तभी कुछ ही दूरी पर जाकर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिसमें एक मोटरसाइकिल के नीचे दब गया व दो अन्य लोगों ने पुलिस को अपनी तरफ आते देख फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी अपनी तरफ से फायरिंग करना शुरू किया। जिसके चलते दोनों लुटेरो के पैरो में गोली लगी। गोली लगने के बाद दोनों गिर गए। हालांकि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीनों लुटेरो को पकड़ लिया। जिनके पास से पुलिस को एक मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर व नगद रुपया 73500 बरामदा हुआ। पूछतांछ के दौरान तीनों ने अपना नाम दिलशाद पुत्र मुमताज़ निवासी आरामपुर बसई (रामपुर) थाना सुल्तानपुर घोष, अंकित पासवान पुत्र संतू निवासी मकदूमपुर थाना सुल्तानपुर घोष, रूपचंद्र उर्फ़ ललित पुत्र श्रीलाल निवासी बरकतपुर थाना खागा बताया। हालांकि पूछतांछ के दौरान तीनों लुटेरो ने ये भी बताया कि शनिवार को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई गांव से महज कुछ ही दूरी पर वीसी संचालक कमलेश सिंह के साथ जो सवा लाख रूपए की लूट हुई थी उस घटना को हम तीनों लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस मुठभेड़ में दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हाथगांव अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सूरज कन्नौजिया, उपनिरीक्षक गोविंद सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, उपनिरीक्षक आकाश मिश्रा, उपनिरीक्षक विवेकानंद, हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल जुनैद आलम, कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल धनंजय सिंह व कांस्टेबल संदीप राजभर मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages