प्रथम बड़े मंगलवार पर जगह-जगह राहगीरों को पिलाया शर्बत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

प्रथम बड़े मंगलवार पर जगह-जगह राहगीरों को पिलाया शर्बत

फतेहपुर, मो. शमशाद । ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार पर जगह-जगह भंडारे व शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल लाइन में समाजसेवी रघुवीर सिंह लोधी के नेतृत्व में हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें भोग लगाया गया। इसके बाद उनकी आरती उतारी गई और फिर तमाम आने जाने वाले राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र, राजेश कुमार, अजय त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, मुकेश पटेल, अनिल वर्मा, अजय लोधी, सुनील पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। आईटीआई रोड स्थित अलका नर्सिंग होम के बगल में, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास, चौक हनुमान मंदिर के बगल में राजू पुरवार के नेतृत्व में शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पत्थरकटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में भी शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शांतीनगर स्थित आभा मेडिकल सेंटर के सामने भी शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल के सामने सुजीत सिन्हा, संजय सिन्हा के नेतृत्व में शर्बत वितरण किया गया। मलवा विकास खंड के पहुर तिराहे पर डालमिया ग्रूप ने शर्बत वितरण का स्टाल लगाया। यहां मुख्य रूप से युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़, धर्मेंद्र पांडेय, विवेक, नरेंद्र सिंह, उज्जवल सिंह, संजय सिंह, शिवबोधन सिंह, राजू सिंह, अर्पित, निर्भय आदि रहे। बिंदकी के मुगल रोड स्थित श्री बालाजी सेवा न्यास के तत्वाधान में अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर की अगुवाई में शर्बत वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय गुप्ता, अंशुल गुप्ता, आदर्श चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

सिविल लाइन में स्टाल लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाते समाजसेवी रघुवीर सिंह लोधी।

जिला पंचायत कार्यालय के बाहर लगा स्टाल

फतेहपुर। जिला पंचायत कार्यालय में ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल के प्रथम मंगलवार के पावन अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप उर्फ पप्पू सिह एवं अपर मुख्य अधिकारी ज्ञान धन सिंह सहित समस्त स्टाफ द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बजरंगबली के चित्र पर फूल माला व भंडारे में बनी पूरी सब्जी बूंदी का भोग लगाकर कन्या भोज के पश्चात भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। बड़े मंगल के अवसर पर भक्तगण भंडारे में पहुंचकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर वीरेंद्र शर्मा, शिव बहादुर, आनंद कुमार राय, सुरेश सिंह, ठाकुर प्रसाद, सूरज सिंह, रोहित कुमार, संदीप सिंह, विजय प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, शमशेर सिंह, शशिकांत, नीरज कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages