निजी विद्यालयों के शोषण के खिलाफ अभिभावक संघ लामबंद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 20, 2024

निजी विद्यालयों के शोषण के खिलाफ अभिभावक संघ लामबंद

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सीएम को भेजा नौ सूत्रीय ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । निजी विद्यालयों के शोषण के खिलाफ जिला अभिभावक संघ लामबंद हो गया है। गुरूवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नौ सूत्रीय ज्ञापन भेजकर निजी विद्यालयों पर लगाम लगाए जाने की मांग की गई है। जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू की अगुवाई में पदाधिकारी व अभिभावक कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि निजी विद्यालयों की शिक्षा बहुत ही महंगी व खर्चीली है। दिनों दिन महंगी होती जा रही है। जिससे भारत देश के नागरिकों को सस्ती शिक्षा व अच्छी शिक्षा दे पाना अभिभावकों को मुश्किल होता जा रहा है। निजी शैक्षिक संस्थान अभिभावकों से मोटी रकम वसूलते हैं। मांग किया कि निजी विद्यालयों में बार-बार प्रवेश शुल्क लिए जाने पर रोक लगाई जाए, निजी विद्यालयों में संचालित पुस्तक भंडार व

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते जिला अभिभावक संघ के पदाधिकारी।

मनमाने दामों पर ब्रिकी पर पूर्णतः रोक लगाई जाए, प्रत्येक विद्यालयों में निर्धारित तीन प्रकार की ड्रेसों पर रोक लगाई जाए, प्रत्येक वर्ष विद्यालयों द्वारा पुस्तकों के बदले जाने वाले प्रकाशन पर भी रोक लगाई जाए, निजी विद्यालयों में एक से पांच तक, छह से आठ तक, नौ-दस व ग्यारह-बारह के प्रवेश शुल्क व शैक्षिक शुल्क का निश्चित मानक निर्धारित किया जाए, पूरे प्रदेश में समान शिक्षा नीति लागू करते हुए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा सभी विद्यालयों में दी जाए, निजी विद्यालयों की फीस का मानक सरकार द्वारा निर्धारित किया जाए, निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत चयनित सभी छात्र-छात्राओं का प्रवेश कराया जाए। इस मौके पर जगदीश प्रसाद मौर्य एडवोकेट, जगनायक सचान एडवोकेट, रवींद्र यादव एडवोकेट, डा. अमित पाल, दिनेश पाल, चंद्रमणि भास्कर, बाबूलाल एडवोकेट, बौद्धप्रिय गौतम एडवोकेट, इंद्रजीत सिंह एडवोकेट, प्रशांत श्रीवास्तव एडवोकेट, मुन्ना लोधी, ओम प्रकाश पाल, सुरेश चंद्र एडवोकेट, पुष्पेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, लवलेश यादव एडवोकेट, मनोज कुमार एडवोकेट, राकेश कुमार मौर्य भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages