शत-प्रतिशत ग्राहकों का हो सेफ्टी चेकअप : अकरम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

शत-प्रतिशत ग्राहकों का हो सेफ्टी चेकअप : अकरम

 ई-केवाईसी व बीएससी कराएं उज्जवला व गैर उज्जवला लाभार्थी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारत की नवरत्न कंपनियों में शुमार इंडेन ऑयल कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा एवं पारदर्शिता के लिए हमेशा संकल्पित रहती है। इसी क्रम में एलपीजी इंडेन ऑयल ने अपने सभी वितरकों से ई-केवाईसी करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही घरेलू गैस कनेक्शन से होने वाली दुर्घटनाओं और ग्राहकों को जागरूक करने के उद्देश्य से वितरकों द्धारा घर-घर जाकर सेफ्टी चेकअप की शुरूआत की। एलपीजी इंडेन ऑयल द्वारा महत्वाकांक्षी व्यवस्था के पालन हेतु फतेहपुर एलपीजी इंडेन सेल्स ऑफिसर सुश्री अकरम ने सभी वितरकों से ई-केवाईसी एवं बीएससी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी से पारदर्शिता बढ़ेगी और तमाम तरह की ग्राहकों की सब्सिडी ना आना जैसी समस्याएं दूर होगी। उन्होंने ई-केवाईसी के साथ बीएससी पर भी बल दिया ताकि इंडेन उपभोक्ताओं को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होंने

सेफ्टी चेकअप करवातीं इंडेन सेल्स आफिसर सुश्री अकरम।

सभी वितरकों को बीएससी का लक्ष्य निर्धारण करते हुए निर्देशित किया की सभी लोग अपना प्रतिदिन का लक्ष्य पूरा करेंगे। सुश्री जरीन अकरम ने कहा कि ई-केवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा समर्थित है, जो इसे बहुत सुरक्षित बनाता है। ई-केवाईसी ऑनलाइन पहचान सत्यापन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह कागजी कार्रवाई को भी कम करता है और सुरक्षा बनाए रखते हुए सेवाओं के डिजिटलीकरण में मदद करता है। उन्होंने सभी वितरकों से कहा कि चाहे वह उज्जवला गैस कनेक्शन हो या नान उज्जवला सभी ग्राहकों को शतप्रतिशत ई-केवाईसी कराना है। सुश्री अकरम ने कहा कि भारत देश के करोड़ों लोगों के घरों में खाना पकाने के लिए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होता है इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान और धुआं रहित होता है। उन्होंने कहा कि एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करना जितना आसान है उतनी ही अधिक सावधानी भी बरतनी जरूरी है क्योंकि एक छोटी से गलती की वजह से पूरा घर आज की चपेट में आ सकता है। उन्होंने कहा कि इंडेन ऑयल अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी चेकअप व्यवस्था लागू किया है जिसमें डिलीवरी मैन गैस सिलेंडर पूर्ति के समय ग्राहकों के रसोई घर का निरीक्षण करें अगर मानक के विपरीत रसोई घर की व्यवस्था हो तो मौके पर रख रखाव सुधारे और बीएससी भी करें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages