वायु प्रदूषण फैला रहे नगर पंचायत के सफाई कर्मी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 25, 2024

वायु प्रदूषण फैला रहे नगर पंचायत के सफाई कर्मी

मलिकपुर तालाब में कूड़ा डालकर लगा देते आग, आस-पास के लोग बेहाल

जहानाबाद/फतेहपुर, मो. शमशाद । कस्बे के मोहल्ला मलिकपुर में स्थित तालाब में नगर पंचायत जहानाबाद के सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा फेंका जाता है। इतना ही नहीं नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कूड़े में आग भी लगा दी जाती है यह आग रात दिन जलती है जिसका धुआं उठता है। धुआं उठने के कारण वायु प्रदूषण फैलता है और आसपास के घरों के लोग प्रभावित हो रहे बताते चले की 20 मई को देर शाम आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था मोहल्ले के लोगों की कड़ी मेहनत के बाद भी आज नहीं बुझ पाई थी सूचना पर पहुंचे सभासद जियाउल हक ने रात में नगर पंचायत से पानी का टैंकर बुलाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन इसके बाद फिर कर्मचारियों ने लापरवाही बरसते हुए कूड़े में आग लगा दी। तालाब में सूखे गीले कूड़ा लोगों द्वारा लगातार फेंका जा

तालाब में पड़े कूड़े में जलती आग।

रहे गोबर के ढेर को नगर पंचायत कर्मचारी उठाने के बजाय जेसीबी द्वारा तालाब में डाला जा रहा है जिसके चलते तालाब भरत जा रहा है लेकिन जिम्मेदार बेखबर हैं तालाब में आग लगने से वायु प्रदूषण पहले से कस्बे को स्वच्छ सुंदर बनाने का सपना चकनाचूर हो रहा है। लाखों खर्च होने के बाद भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों में कीचड़ भरा रहता है। कर्मचारियों को किसी अधिकारी का भय नहीं है। नाराज मुहल्लेवासी राहुल, सैफी, केपी यादव, राम खिलावन, अयान, नौशाद सहित अन्य लोगों ने मामले की शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष सैय्यद आबिद हसन व अधिशाषी अधिकारी पंकज सिंह से करने की बात कही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages