प्लेवे इंग्लिश स्कूल में चला मतदाता जागरूकता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 15, 2024

प्लेवे इंग्लिश स्कूल में चला मतदाता जागरूकता अभियान

स्वीप आइकान ने वाहनों में चस्पा किए स्टीकर

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती व स्वीप नोडल/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के मार्गदर्शन में स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने मतदाता जागरूकता अभियान प्लेवे इंग्लिश स्कूल शादीपुर में चलाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वीप सह नोडल/बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या इरम जाफरी ने मुख्य अतिथि व स्वीप आइकॉन को पुष्पगुच्छ व मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। स्वीप आइकॉन ने बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूक किया। साथ ही फतेहपुर के दिव्यांगजनों द्वारा किए गए मतदाता जागरूकता अभियान का लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम सम्मिलित किए जाने की जानकारी दी। बेसिक शिक्षा

स्कूली वाहन में स्टीकर चस्पा करते स्वीप आइकान।

अधिकारी ने सभी बच्चों को मतदाता शपथ दिलाई। साथ ही स्टीकर्स लगाओ मतदाता जगाओ अभियान के तहत विद्यालय की सभी बसों में मुख्य अतिथि व स्वीप आइकॉन ने स्टीकर्स लगाए तत्पश्चात बच्चों के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जो शादीपुर चौराहे तक निकाली गई। सभी बच्चों के सहयोग से नारे लगाए जा रहे थे। सभी लोग पहले मतदान फिर जलपान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो कहते हुए चल रहे थे। सभी बच्चे मतदाता जागरूकता के नारे लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे। आमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों के घर घर, दुकान, चौराहे इत्यादि में उपस्थित सभी ग्रामीणों को 20 मई को मतदान हेतु निवेदन किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शाहिद अख्तर, अध्यापक वीके सिंह, आरिफ़, शीला श्रीवास्तव सहित प्रमुख सहयोगी सैय्यद यूनुस हुसैन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages