अमावस्या मेला में 11 से चार के बीच न करें परिक्रमा: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 5, 2024

अमावस्या मेला में 11 से चार के बीच न करें परिक्रमा: डीएम

हीट स्ट्रोक-लू से बचाव के डीएम ने बताये उपाय

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक आनन्द ने बताया कि आज छह जून को ज्येष्ठ मास की अमावस्या है। पिछले वर्षों में सीतापुर कर्वी रामघाट मंदाकिनी नदी में स्नान व मत्स्यगयेन्द्रनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक एवं कामदनाथ के दर्शन/परिक्रमा को लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं। बुधवार को उन्होंने बताया कि धार्मिक गतिविधियां अमावस्या के एक दिन पहले शुरू होकर अगले दिन तक चलती हैं। पर्व पर पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान, मत्स्यगयेन्द्रनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक, कामदगिरि के दर्शन/परिक्रमा बाबत धार्मिक गतिविधियों मेला पांच से सात जून तक चलेगा। लाखों की तादाद में श्रद्धालु आयेंगे। इन दिनों भीषण गर्मी हीटवेब के मद्देनजर हीट स्ट्रोक/लू प्रकोप से बचाव को मौसम विभाग ने शासन से जारी चेतावनी, दिशा-निर्देश जारी किया है।

 डीएम अभिषेक आनन्द।

उन्होंने विभिन्न विभागों से समुचित व्यवस्था करने के निर्देश के साथ जन सामान्य में पीए सिस्टम से जन जागरूकता, समुचित प्रचार-प्रसार अमावस्या मेला में कराने को कहा। कडी धूप में जनसामान्य श्रद्धालु खासतौर पर पूर्वान्ह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच  बाहर न निकलें। जितना संभव हो बार-बार पानी पिये। प्यास न लगे तो भी पानी पिये। हल्के रंग के ढीले-ढीले सूती कपडे पहने। धूप से बचाव को गमछा, टोपी, छाता, चश्मा, जूते, चप्पल का प्रयोग करें। सफर में अपने साथ पानी रखें। शराब, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का प्रयोग न करें। घर से बाहर कार्य के समय टोपी, गमछा, छाते का प्रयोग करें। गीले कपडे से चेहरा, सिर, गर्दन पर रखें। तबीयत ठीक न हो या चक्कर आये तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें। घर में बना पेय पदार्थ लस्सी, नमक-चीनी का घोल, नीबू पानी, छाछ, आम का पना आदि सेवन करें। जानवरों को छांव में रखें। उन्हें खूब पानी पीने को दें। घर को ठंडा रखे। पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें। रात में खिडकियां खुली रखे। फैन, ढीले कपडे का प्रयोग करें। ठंडे पानी से बार-बार नहायें। धूप में खड़े वाहनों में बच्चों व पालतू जानवरों को न छोडे। खाना बनाते समय कमरे की खिड़की व दरवाजे खुले रखें, ताकि हवा आती-जाती रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages