डीआईओस कार्यालय के निरीक्षण में डीएम को मिली खामियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 6, 2024

डीआईओस कार्यालय के निरीक्षण में डीएम को मिली खामियां

प्रधान सहायक के कक्ष में ताला लगा पाए जाने पर जताई नाराजगी

बाबू को विशेष अधिकार दिए जाने पर डीआईओस पर व्यक्त किया रोष

फतेहपुर, मो. शमशाद । मंगलवार को जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के प्रधान सहायक विनोद श्रीवास्तव के कक्ष में ताला लगा पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पूछताछ में डीआईओएस ने बताया कि प्रधान सहायक के पास परीक्षा प्रभारी का अतिरिक्त चार्ज है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल परीक्षा प्रभारी से हटाने के निर्देश दिए। कहा कि एक बाबू को विशेष अधिकार क्यों दिए हैं, यदि यही रवैया रहा तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने प्रधान सहायक की पूरी पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी पटल सहायकों से उनके कार्य के बारे में जानाकरी ली तथा कार्यालय में सभी दरवाजों पर प्राइवेट स्टीकर लगा पाये जाने व कार्यालय में गंदगी पाये जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल स्टीकर हटवानें के निर्देश दिये और कहा कि आपका छोटा सा कार्यालय है

डीआईओएस कार्यालय का निरीक्षण करतीं डीएम सी. इन्दुमती।

साफ सफाई का विशेष ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान लेखाधिकारी प्रवीण के अनुपस्थित पाये जाने पर तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को वीडियों काल करने को कहा। वीडियों काल के दौरान लेखाधिकारी ने बताया कि उनकी मूल तैनाती जिला पंचायत में है। बेसिक शिक्षा व डीआईओएस कार्यालय का अतिरिक्त चार्ज है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल रोस्टर बनाने को कहा। साथ ही निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार सम्बन्धित कार्यालय में बैठकर कार्य सम्पादित करें। कार्यालय में कार्यालय कार्य हेतु आए हुए कार्मिक-शिक्षक से उनके आने का कारण पूछा जिस पर रूपेंद्र सिंह सहायक अध्यापक विवेकानंद विकास संस्थान इंटर कालेज जहानाबाद एवं शिवभूषण क्लर्क डा0 मेवाराम इंटर कालेज मुरांव ने बताया कि वह विद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) पर काउंटर साइन करवाने आए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल समयावधि में अध्यापक डीआईओएस कार्यालय के चक्कर न लगाएं और डीआईओएस यह सुनिश्चित करें कि आगे से ऐसा न हो। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विद्यालय निरीक्षक, एडीआईओएस सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages