दिवंगत छात्रा के परिजनों को बंधाया ढाढंस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 29, 2024

दिवंगत छात्रा के परिजनों को बंधाया ढाढंस

कानूनी लड़ाई में पूरा सहयोग देने का दिया आश्वासन

फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्यालय की छत से कूदकर जान देने वाली दिवंगत छात्रा प्रिया मौर्या के घर रविवार को भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। जहां परिजनों को ढाढंस बंधाते हुए कानूनी लड़ाई में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। महिला इकाई की अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि जहां एक तरफ कम उम्र की लड़कियों का यौन शोशण व लैंगिक अपराध लगातार बढ़ रहा है वहीं उनकी सुरक्षा कैसे की जाए यह गहन चिंता का विशय है। इस बात पर भी कोई शक नहीं कि आज मां-बाप बच्चों को स्कूल भेजकर बेफिक्र हो

दिवंगत छात्रा के परिजनों को ढाढंस बंधाता पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधि मंडल।

जाते हैं उनके अंदर इतना आत्मविश्वास भी पैदा नहीं कर पाते कि वह अपनी समस्या अपने मां-बाप से कह सकें। प्रिया मौर्या ने घुटन भरी जिंदगी जीने से अच्छा मौत को समझा और दुनिया को अलविदा कह दिया। यह पूरे समाज, प्रशासन के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है। अध्यक्ष विद्या भूण तिवारी ने कहा कि वह प्रिया मौर्या को न्याय दिलाने में कानूनी लड़ाई में पूरा सहयोग देंगे। उम्मीद करते हैं कि प्रशासन अपनी पूरी ईमानदारी से कार्य करेगा। इस अवसर पर सपना दीक्षित, सुधा मौर्या भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages