नौ साइबर पीडितों के लौटाये 373971 रुपये - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

नौ साइबर पीडितों के लौटाये 373971 रुपये

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बढ़ते साइबर अपराध रोकने व आम जनता को राहत दिलाने की गरज से जारी अभियान में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर अपराध नौ पीड़ितों के 373971 रुपये वापस कराये। शनिवार को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी राजकमल की देखरेख में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक निशीकान्त राय की टीम ने माह जून में नौ साइबर पीड़ितों के 373971 रुपये खातों में लौटाये हैं। साइबर सेल में तैनात

 रुपये मिलने पर साइबर टीम को गुलदस्ता देता पीडित।

साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक निशीकान्त राय, सिपाही सर्वेश कुमार, प्रशांत कुमार के प्रयास से ये रुपये बरामद कराये हैं। ज्ञात है कि इन दिनों आम जनता बैंक आने-जाने व बैंकिग औपचारिकताओं में समय बचाने को डिजिटल लेन-देन करती है। आनलाइन बैंकिंग सेवा का लाभ लेने दौरान जरा सी चूक पर लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। आनलाइन बैंकिंग सेवा का लाभ लेने वालों को जरूरी है कि सावधानी अपनाकर साइबर ठगी से बच सकते हैं। साइबर फ्राड होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर काल करें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages