नई दिल्ली में राष्ट्रीय मंच पर चित्रकूट के बच्चों ने जिले का नाम किया रोशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

नई दिल्ली में राष्ट्रीय मंच पर चित्रकूट के बच्चों ने जिले का नाम किया रोशन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्टीन ऑडिटोरियम इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली के सीनेट हाल में युनॉप्स व टेरी संस्था ने उप्र के 11 जिलों के विभिन्न स्कूलों में जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य-स्वच्छता बाबत जागरूकता कार्यक्रम के सफल समापन बाद छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व जलवायु परिवर्तन से जुड़ी विभिन्न पुस्तकें-बैग देकर सम्मानित किया। शनिवार को नई दिल्ली में हुई नेशनल कांफ्रेंस में टेरी के वरिष्ठ गवर्नेंस फेलो डॉ नेहा ने कहा कि नहीं चेते तो आने वाले समय में पीने का पानी नहीं मिलेगा। जल संरक्षण को लेकर चिंता जताई। विशिष्ट अतिथि डाॅ दीपांकर साहरिया निदेशक टेरी ने भी जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए पेड़ लगाने पर जोर दिया। अध्यक्षता कर रहे युनॉप्स भारत के देश प्रबन्धक विनोद मिश्रा ने विचार रखे। युनॉप्स के कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजदूतों की मौजूदगी रही। इस मौके पर चित्रकूट की अगुवाई श्री गोस्वामी इंटर कालेज छीबों रामनगर की कक्षा 12 की छात्रा अंशिका त्रिपाठी ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंच पर जोरदार ढंग से अपनी बात रखी। लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

 प्रमाण पत्र दिखाते बच्चे।

कार्यक्रम में युनॉप्स व टेरी के निदेशक, विभिन्न देशों के राजनयिकों ने चित्रकूट के सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, जलवायु परिवर्तन से जुड़ी विभिन्न पुस्तकें-बैग देकर सम्मानित किया। श्री गोस्वामी इंटर कालेज छीबों चित्रकूट की कक्षा 11 की छात्रा गरिमा पाण्डेय ने सूडान के राजदूत डॉ मुआविया अलबुखारी व कोमल कुमार, युगल किशोर जोशी सलाहकार नीति आयोग भारत सरकार को गिफ्ट देकर आभार जताया। काजल दुबे को यूएन के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प के साथ मंच पर कार्यशाला पुस्तक लांच करने का मौका मिला। समापन पर उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने मंच पर मौजूद सभी अंतर्राष्ट्रीय अतिथियों के साथ यादगार तस्वीरें खिचाई। युनॉप्स के चित्रकूट जिला सलाहकार विद्या सागर गुप्ता ने बताया कि युनॉप्स व टेरी संस्था ने उप्र सरकार से मिलकर 11 जिलों के 162 विद्यालयों में कार्यशाला की थी। 27 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया था।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages