गुरु अर्जन देव जी का मनाया 418 वां शहीदी दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 10, 2024

गुरु अर्जन देव जी का मनाया 418 वां शहीदी दिवस

गुरूद्वारे के बाहर राहगीरों को पिलाया शर्बत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । नाम के बोहित, वाणी के जहाज, शहीदों के सरताज धन-धन पंचम पातशाही (पांचवे गुरु) गुरु अर्जन देव जी का 418 वां शहीदी पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मनाया गया। शहीदी दिवस की तैयारी 40 दिन पूर्व से कर दी गयी थी जिसमें महिलाओं ने 40 दिन श्री सुखमनी साहिब का पाठ दोपहर को किया। जिसके उपरांत तीन जून से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का साप्ताहिक पाठ किया गया। जिसकी समाप्ति शहीदी दिवस वाले दिन हुई। सबद-कीर्तन, गुरु अर्जन देव जी के बारे में ज्ञानी गुरवचन सिंह ने संगत को जानकारी दी। तत्पश्चात

गुरूद्वारे के बाहर राहगीरों को शर्बत पिलाते सिक्ख समुदाय के लोग।

राहगीरों, यात्रियों व संगतों को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से शर्बत वितरण किया गया। ये सारा कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अंतर्गत किया गया। इस मौके पर प्रधान सेवक चरनजीत सिंह, परमजीत सिंह, जतिंदर पाल सिंह, संतोष सिंह, सोनी, नरिंदर सिंह रिंकू, वरिंदर सिंह पवि, सरनपाल सिंह, गुरमीत सिंह, वीर सिंह, अगम, बंटी व महिलाओं में हरजीत कौर, मंजीत कौर, हरविंदर कौर, ज्योति मालिक, हरमीत कौर, खुशी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages