युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर दिलाएं रोजगार : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 10, 2024

युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर दिलाएं रोजगार : डीएम

कौशल विकास योजनाओं का किया जाए वृहद प्रचार-प्रसार

फतेहपुर, मो. शमशाद । कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप भारत सरकार की संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाओं से जनपद के युवक व युवतियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाएं। डीएम ने कहा कि संस्थाओं को शासन द्वारा जो निर्धारित लक्ष्य दिया गया है वह समय से पूरा करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना के अंतर्गत सभी रोजगार परक योजनाओं का वृहद प्रचार प्रसार करें। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर आवेदन करने, संबंधित ट्रेड की योग्यता आदि

बैठक में भाग लेतीं डीएम सी. इन्दुमती व अन्य।

के पैंपलेट, बैनर लगवाएं जिससे जनपद के युवक-युवतियां योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रशिक्षण केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और देखे कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि नही। अन्य बिंदुओं के जांच कर रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि की बिंदुवर समीक्षा की और संस्थाओं की प्रगति के बारे में जाना। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक राजकीय आईटीआई, प्रबन्धक कौशल विकास मिशन एवं जनपद में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages