बालश्रम उन्मूलन जनजागरण रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

बालश्रम उन्मूलन जनजागरण रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहपुर, मो. शमशाद । अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बालश्रम उन्मूलन के प्रति जन-जागरण हेतु विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर जनपद में भ्रमण कराया गया। विशेष प्रचार वाहन को सहायक श्रमायुक्त, सुमित कुमार एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से जनपद में स्थापित कारखानों, दुकान अधिष्ठानों एवं होटल, ढ़ाबा संचालकों, घरेलू उद्योग एवं अन्य खतरनाक प्रकिया में कार्यरत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य लेना कानूनन अपराध है के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्रचार वाहन के माध्यम से उपलब्ध कराई गई।

जनजागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अतिथि।

अंत में सहायक श्रमायुक्त द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। जनपद के समस्त कारखानों, दुकान अधिष्ठानों एवं होटल, ढाबा संचालकों, तथा घरेलू उद्योग के सेवायोजकों तथा समाजसेवियों से अपील की गयी कि वह अपने प्रतिष्ठानों में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य न लें अन्यथा की दशा में विविध कार्यवाही अपनायी जायेगी। जिसमें सजा व अर्थदण्ड दोनों का प्राविधान है। इस कार्य में समाज सेवियों के भूमिका की भी आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूरेलाल, विनीत त्रिपाठी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी गोविन्द लाल गुप्ता, प्रधान सहायक एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यगण सर्वराम कृष्ण पाण्डेय, अपर्णा पाण्डेय, तरन्नुम, कल्पना मिश्रा अमित कुमार व अंकित कुमार, धीरेन्द्र कुमार अवस्थी विधि सहपरिवेक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages