आबकारी विभाग ने स्टाल लगाकर पिलाया शर्बत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

आबकारी विभाग ने स्टाल लगाकर पिलाया शर्बत

राहगीरों ने शर्बत का आनंद उठा की कर्मचारियों की सराहना 

फतेहपुर, मो. शमशाद । वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहगीरों व यात्रियों को सबसे अधिक ठंडे पानी व शर्बत की दरकार रहती है और यदि ऐसे में राह चलते ठंडा पानी व शर्बत मिल जाए तो रूह को बड़ा सुकून मिलता है। आमजन को राहत पहुंचाए जाने के उद्देश्य से ही लगातार शहर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर स्टाल लगाए जा रहे हैं। बुधवार को पुरानी तहसील जीटी रोड के समीप स्थित आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से भी शर्बत व ठंडे पानी का स्टाल लगाया गया। आने-जाने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर ठंडा शर्बत व पानी पिलाने

स्टाल लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाते आबकारी विभाग के कर्मचारी।

का काम किया। सभी ने शर्बत का आनंद उठाते हुए कर्मचारियों के इस प्रयास की जमकर सराहना की। जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि जनसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं होता है। इसलिए सभी को समय-समय पर जनसेवा के कार्यों में लगना चाहिए। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक सदर रोबिन आर्य, आबकारी निरीक्षक खागा रमेश सिंह, आबकारी निरीक्षक बिंदकी मनोज कुमार, चक्कर सिंह, अमर सिंह, लोकेंद्र शर्मा, राहुल, अजीत पाल चंद्र, समरजीत यादव, आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages