बिना अनुमति नई धार्मिक परंपरा शुरू न करें : एसपी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

बिना अनुमति नई धार्मिक परंपरा शुरू न करें : एसपी

गंगा दशहरा और बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं

जनपद के सभी थानों में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

बांदा, के एस दुबे । गंगा दशहरा और बकरीद पर्व को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। एसपी के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन किया गया। एसपी ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। एसपी ने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी नई धार्मिक परंपरा को शुरू न करें। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की सख्त निगाह रहेगी। बैठकों के दौरान सभी धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में बातचीत की गई।

पीस कमेटी की बैठक में मौजूद अधिकारीगण व लोग

जनपद के समस्त थानों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया। सभी धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों गंगा दशहरा व बकरीद आदि को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के बारे में बातचीत की गई। सभी से सुझाव भी लिए गए। बैठक में सभी से आगामी त्यौहारो को शान्ति पूर्वक व परम्परागत तरीके से मनाने की अपील की गयी। साथ ही किसी नई धार्मिक परम्परा को बिना अनुमति शुरु न करने तथा प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी न देने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अफवाहों पर ध्यान न दें । किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages