तीन जुलाई तक जमा करें निर्वाचन व्यय लेखा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 24, 2024

तीन जुलाई तक जमा करें निर्वाचन व्यय लेखा

29 जून को लेखा समाधान बैठक का होगा आयोजन

फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास भवन सभागार में फतेहपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखे को दाखिल करने के हेतु फैसिलिटेशन कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल योगेश कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को परिणाम की घोषणा की तारीख से 30 दिन की सांविधिक समय सीमा के अन्दर तीन जुलाई तक जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को पूरे निर्वाचन अभियान के दौरान किसी भी मद में 10000 तक ही नगद भुगतान कर सकते हैं इसे अधिक का व्यय एकाउन्ट पेयी चेक द्वारा किया जायेगा। लेखा दाखिल करते समय निर्वाचन पर हुए व्यय हेतु सभी बिल और बाउचरों पर अभ्यर्थी या उसके अधिकृत अभिकर्ता के हस्ताक्षर होना चाहिए। सार विवरण का भाग ए से चार तक एवं अनुसूचियां 01 से 11 तक पर

बैठक में भाग लेते वरिष्ठ कोषाधिकारी व अन्य।

अभ्यर्थी स्वयं हस्ताक्षर करेगे एवं प्रमाणित बैंक विवरण की स्वहस्ताक्षरित प्रति भी संलग्न करेगे साथ ही बैंक रजिस्टर एवं नगदी रजिस्टर के साथ दैनिक लेखा रजिस्टर पर विधिवत रूप से हस्ताक्षर करेंगे। अभ्यर्थी द्वारा शपथ पत्र पर स्वयं हस्ताक्षर करना है एवं सार विवरण के साथ जमा कराया जाना है। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किए गए नोटिस की प्रतियां एवं निर्वाचन व्यय के संबंध में प्रस्तुत स्पष्टीकरण भी लेखा में संलग्न किया जायेगा। लेखा दाखिल होने के उपरान्त जिला निर्वाचन कार्यालय में तैनात अधिकारी द्वारा आयोग द्वारा निर्धारित पावती जिसमें निर्वाचन व्यय के लेखे की प्राप्त सुनाई और समय पावती पर अंकित कर अभ्यर्थी/एजेन्ट को दिया जायेगा। अभ्यर्थियों के लिए 29 जून को लेखा समाधान बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक व्यय प्रेक्षक, समस्त लेखाटीम एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी व एजेन्ट उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages