श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व निकाली गई शोभायात्रा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 9, 2024

श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व निकाली गई शोभायात्रा

कलश यात्रा में सिर पर कलश रखकर शामिल हुईं महिलाएं

कसबे के विभिन्न मार्गों में कलश यात्रा ने किया भ्रमण

 अतर्रा, के एस दुबे । कस्बे के नरैनी रोड पर स्थित गर्गन पुरवा में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। स्व. डॉ चंद्रशेखर गौतम की पुण्यतिथि पर अतर्रा ग्रामीण के मजरा गर्गन पुरवा में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो कथा स्थल से कस्बे के सिद्धपीठ गौराबाबा धाम मंदिर से देवी पूजन के उपरांत वापस कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में दो दर्जन से अधिक पीले पोशाक पहने हुए महिलाएं हाथों पर लिए हुए कलश आकर्षण का केंद्र रही। कलश यात्रा के उपरांत वृंदावन से आए हुए कथा व्यास

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु

डॉ रामसहाय त्रिपाठी ने व्यास गद्दी की पूजा अर्चना करते हुए कथा के पहले दिन सभी भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का महत्व का व्याख्यान किया। बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से ही मात्रा सभी पापों का नष्ट हो जाता है। कथा परीक्षित अनुज गौतम ने व्यास पीठ की आरती उतारकर भक्तों को प्रसाद वितरित कराया। व्यवस्था में आलोक गौतम, आर्यन, शैलेंद्र शुक्ला, सहित आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages