जेईई परीक्षा में स्नेहा ने हासिल की रैंक, खुशी का माहौल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 9, 2024

जेईई परीक्षा में स्नेहा ने हासिल की रैंक, खुशी का माहौल

दादा और दादी को अपना आदर्श बताया, सिविल इंजीनियर बनने की तमन्ना

अतर्रा, के एस दुबे । कस्बे के ओरन रोड निवासी सहायक अध्यापक की बेटी ने जेईई एडवांस में 10785वीं रैंक हासिल की है। परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। स्नेहा ने सिविल इंजीनियर बनने की तमन्ना जाहिर की है। जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित हुआ। कस्बे के ओरन रोड वार्ड नंबर 6 कृष्णा नगर निवासी विनय शुक्ला की पुत्री स्नेहा शुक्ला ने पूरे देश भर में 10785 रैंक हासिल किया है। शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी रही छात्रा स्नेहा शुक्ला ने हाईस्कूल कस्बे के शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से किया तथा 97.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉप किया। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के कोटा पर स्थित बंसल पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा को 96.6त्न अंक अर्जित कर वहां भी स्कूल टॉप किया। सिविल इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए छात्रा स्नेहा शुक्ला ने कोटा राजस्थान से इंटरमीडिएट के साथ साथ जेईई की तैयारी में भी जुट गई,

स्नेहा को मिठाई खिलाते हुए बाबा चंद्रकिशोर

जिससे वह इसी साल जनवरी में आयोजित हुए जेईई मेंस में 99.69 परसेंटाइल हासिल किया तथा 14 दिन पहले आयोजित हुई जेईई एडवांस के परीक्षा में शामिल होकर 143 नंबर प्राप्त किया और पूरे देश भर में 10785 रैंक को प्राप्त  करने में सफलता हासिल किया। छात्रा स्नेहा शुक्ला से हुई बातचीत पर उन्होंने प्राप्त हुई रैंक के अनुसार आईआईटी रुडक़ी को आवंटित होने की पूरी उम्मीद जताई। उन्होंने कहा उनका सपना सिविल इंजीनियर बनने का है।  एडवांस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर बाबा चंद्र किशोर शुक्ला, दादी विमला शुक्ला, पिता विनय शुक्ला, माता नीलम शुक्ला, चाचा पियूष, चाचा चंदा सहित आदि पारिवारिक जनों ने मीठा खिलाकर खुशी जताई है। छात्रा स्नेहा शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा चंद्रकिशोर शुक्ल सहित गुरुजनों को दिया है। छात्रा ने अपने बाबा चंद्र किशोर शुक्ला को हर समय पढ़ाई में प्रोत्साहित करने की बात कही। स्नेहा की सफलतासे परिवार में खुशी का माहोल है। सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages