सडक़ निर्माण में गुणवत्ता से न हो समझौता : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 24, 2024

सडक़ निर्माण में गुणवत्ता से न हो समझौता : आयुक्त

आयुक्त कार्यालय में मंडलीय विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा

आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का किया जाए निस्तारण

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की हुई समीक्षा, दिए दिशा निर्देश

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त कार्यालय में सोमवार को मंडलीय विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा हुई। इस दौरान मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि नई सडक़ों के निर्माण और सडक़ों की मरम्मत के दौरान किसी भी प्रकार से गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों को तेज गति के साथ गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण किया जाए। पुलों का निर्माण एवं सडक़ों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए नई सडक़ों का निर्माण एवं सडक़ों की मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ कराये जाने तथा निर्माण की गयी सडक़ों की सूची भी प्रस्तुत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारियों को

बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व मौजूद अधिकारी

अवशेष  आवासों को शीघ्र पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री आवास योजना के आवासों के निर्माण कार्य को जुलाई माह तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत जिन गाँवों में कनेक्शन दिये गये हैं, वहां पर जलापूर्ति रोस्टर के अनुसार कराये जाने के निर्देश दिए । जल निगम द्वारा टूटी सडक़ों को वर्षा से पूर्व गुणवत्ता के साथ मरम्मत कराकर ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ प्रभावित ग्रामों को चिन्हित करते हुए बाढ चौकी की स्थापना बाढ से बचाव के लिए तैयारी  किए जाने, बाढ के समय खाद्यान वितरण आदि की तैयारियों को अभी से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंशों सडक़ एवं सार्वजनिक स्थानों पर न घूमने पायें, उन्हें गौशालाओं में ही सुरक्षित रखा जाए तथा उनके चारे, पेयजल, छाया आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यों को जुलाई माह तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, नवजात बच्चों का शत प्रतिशत पंजीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं व दावों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य कार्यों पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी चित्रकूट श्री अभिषेक आनंद, जिलाधिकारी हमीरपुर श्री राहुल पाण्डेय, जिलाधिकारी महोबा श्री मृदुल चौधरी, अपर आयुक्त प्रशासन श्री अमर पाल सिंह सहित मण्डल के अन्य जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages