काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 24, 2024

काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस

काले कानून के विरोध में मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । जिला अधिवक्ता संघ की ओर से नए कानूनों के विरोध में चलाया जा रहा आंदोलन जोर पकड़ रहा है। सोमवार को अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला। इसके बाद मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि जनविरोधी कानून किसी भी दशा में मान्य नहीं होगा, सोमवार को अनशन में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष इकबाल बहादुर सिंह समेत राघवेंद्र भदौरिया, धर्म सिंह कछवाह, प्रमोद वर्मा, सुमित पांडेय, रामसुमन राजपूत, ब्रजेश पांडेय, रामकुमार, रिषभ वर्मा, आनंद वर्मा बैठे। इसके साथ ही अनशन स्थल से संघ अध्यक्ष अशोक दीक्षित व महासचिव रामप्रकाश शिविहरे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर कचहरी व जजी परिसर से होते हु जुलूस

जुलूस में शामिल अधिवक्तागण

निकाला। जुलूस चित्रकूटधाम मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचा वहां अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन आयुक्त को सौंपा। कहा गया कि काले कानूनों के विरोध में संघर्ष किया जाएगा। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक दीक्षित ने कहा कि यह कानून जन विरोधी हैं और न्याय में बाधक हैं। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, रामस्वरूप सिंह, अवधेश गुप्ता, शंकर सिंह, राजेश दुबे समेत तीन सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे। बताया गया कि मंगलवार को भी न्यायिक कार्य से अधिवक्ता विरत रहेंगे। बार संघ के अध्यक्ष व महासचिव ने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया। इसके साथ ही आम जनता से सहयोग की मांग की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages