नए कानून के विरोध में अतर्रा के अधिवक्ता भी कूदे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 25, 2024

नए कानून के विरोध में अतर्रा के अधिवक्ता भी कूदे

नए कानून के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

अतर्रा, के एस दुबे । नए कानून विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के साथ तहसील पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अतर्रा बार एसोसिएशन संघ अध्यक्ष अमर सिंह राठौर, महासचिव राजेंद्र कुमार जाटव की अगुवाई में करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा संघ के पदाधिकारी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने मंगलवार की दोपहर को तहसील पहुंचकर भारत सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून को लागू किए जाने का जमकर विरोध जताया। अध्यक्ष ने बताया कि पूरे बुंदेलखंड के अधिवक्ता संघ द्वारा नए कानून का विरोध किया जा रहा है, उसी के तहत यहां भी नए कानून को

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता

लागू करने के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी रावेंद्र सिंह को सौपा है। इसके साथ ही सभी अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं के कामकाज से दूरी बनाए रखने के कारण दूर दराज के क्षेत्रों से आए हुए फरियादी अगली तारीख लेकर बैरंग वापस लौटने को मजबूर रहे। ज्ञापन देने के दौरान  विकास सिंह, मनोज द्विवेदी, विवेक बिंदु तिवारी, राजेश द्विवेदी, संतोष, काशी प्रसाद, महेंद्र गुप्ता, महेश आदि अधिवक्ता शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages