पांच-दिवसीय शोशल आडिट टीम प्रशिक्षण का हुआ समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 14, 2024

पांच-दिवसीय शोशल आडिट टीम प्रशिक्षण का हुआ समापन

टीम को प्रशिक्षित कर समाग्री का किया वितरण।

बांदा, के एस दुबे  - क्रेन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनकल्याणकारी व विकास योजनाओं का धरातलीय सर्वे कराने के लिए अस्थायी टीम का चयन पूर्व में किया गया था। इस टीम में शामिल सदस्यों की समिति द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर मौके पर जाकर लाभार्थी व कार्यों का सत्यापन करना होगा। जिसके लिए सभी चयनित सदस्यों को इस आडिट में काम करने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जनपद के बड़ोखर ब्लाक स्थित ट्रेनिंग सेंटर में हुआ। शिविर में सभी योजनाओं के उद्देश्य की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस पूरे आयोजन को जिला विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह की देखरेख में

महिला टीम मेंबर को किट देते जिला प्रशिक्षण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ।

आयोजित किया गया। शुक्रवार को  जिला प्रशिक्षण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी मेम्बर्स को किट देते हुए सर्वे की बहुत से उपयोगी तथ्यों पर गहनता से विचार साझा किए। इस शिविर में जनपद बांदा से क्षेत्र पंचायत बड़ोखर खुर्द व बबेरू के साथ चित्रकूट जनपद के ब्लाक मानिकपुर एवं रामपुर ब्लाक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में ज्येष्ठ अनुदेशक चन्द्र किशोर, प्रशिक्षण प्रभारी आलोक खरे, डीसेक बालेन्द्र कुमार, बीसेक रज्जू खां, प्रभारी सीसेक डी के मिश्रा,बीसेक सन्त शरण, बीआरपी धनराज सिंह व बीआरपी जगमोहन द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages