एक व्यक्ति के रक्तदान से बच सकती हैं चार जिंदगी : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 14, 2024

एक व्यक्ति के रक्तदान से बच सकती हैं चार जिंदगी : डीएम

जिला पुरुष अस्पताल स्थित मंडलीय भवन में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान करने के लिए पहुंचे लोग, बताया महादान

बांदा, के एस दुबे । विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में स्थित मंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ करते हुए खुद रक्तदान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से चार जिंदगानियां बचाई जा सकती हैं। डीएम ने कहा कि समय-समय पर सभी लोग रक्तदान जरूर करें। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद रक्तदान करते हुए रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया। कहा कि विश्व रक्तदान दिवस के

मंडलीय अस्पताल के शिविर में रक्तदान करतीं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य जनपद के सम्भ्रान्त लोंगो के द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से चार लोगों की जिन्दगी बचायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. जिससे गम्भीर बीमारी व दुर्घटना के समय आवश्यकता पड़ने पर लोगों की जिन्दगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने लोंगो से अपील की कि कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसे कोई गम्भीर बीमारी नही है, वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर का रक्त और तेजी से बढ़ता है। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों में तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय, भूतपूर्व सैनिक अतुल तिवारी, प्रशान्त
रक्तदान दिवस पर आयोजित शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करतीं डीएम

द्विवेदी व अन्य पूर्व में रक्तदान करने वाले लोगों में एचडीएफसी बैंक केसी पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, मनीष मिश्रा, शीश नारायण मिश्रा, अमित सेठ, बसन्त गुप्ता आदि लोगों को रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल श्रीवास्तव, डा. आरती गुप्ता, सीएमएस महिला डा. सुनीता सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय कुमार सहित डा. अरसद कृष्ण कुमार अवस्थी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages