नदियों को संरक्षित व पुनरूद्धार के लिए डीएम को सौंपा पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

नदियों को संरक्षित व पुनरूद्धार के लिए डीएम को सौंपा पत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । फतेहपुर फोरम के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी सी. इंदुमती को जनपद की जलनिधियों को संरक्षित, पुनरुद्धार व अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ-साथ झीलों के तटों पर वृक्षारोपण कराने के संबंध में निवेदन पत्र दिया। जिसमें ससुर खदेरी नदी हुसैनगंज ब्लॉक की ताल श्रृंखलाओं और अखनई झील, अलौला झील, खैरवा ताल, मनका ताल, नारायण ताल में संचित अपार जलराशि को आपस में जोड़ते हुए 65 किलोमीटर के यात्रा पथ में आस पास के गांवों को पोषित पल्लवित करती हुई यमुना में समा जाती थी जो कि धीरे धीरे किनारे के पेड़ कटने व तट कटने से पानी का रुकना

डीएम को पत्र सौंपते रेडक्रास चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव।

समाप्त हो गया व वर्तमान में अतिक्रमण कर लिया गया जिसके पुनरुद्धार व अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निवेदन दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्रतिशीघ्र शासन को पत्र लिखकर बजट अवमुक्त कराने हेतु निवेदन किया जाएगा। फिर सभी सामाजिक संगठनों, मनरेगा कर्मियों के सहयोग से इन जलनिधियों के पुनर्जीवित करने हेतु मजबूत प्रयास किए जाएंगे। इन झीलों व नदियों को अतिक्रमण मुक्त भी कराया जाएगा। साथ ही सभी झीलों व नदियों के किनारे वृहद वृक्षारोपण भी कराया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages