ससुरालीजनों की मारपीट से क्षुब्ध विवाहिता पहुंची थाने - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

ससुरालीजनों की मारपीट से क्षुब्ध विवाहिता पहुंची थाने

पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई की लगाई गुहार 

फतेहपुर, मो. शमशाद । ससुरालीजनों की मारपीट से क्षुब्ध एक विवाहिता किसी तरह घर से भाग निकली और पिता के संग कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। जिसमें ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। रायबरेली जनपद के थाना गदागंज गांव ऊंचाहार मतीनगंज, कजियाना निवासी अशरफ उल्ला पुत्र स्व. इस्लाम उल्ला ने तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री रेहाना खातून की शादी 19 नवंबर 2020 को फतेहपुर जिले के रहने वाले राहत अली पुत्र मो. अली निवासी मोहल्ला महाजरी से की थी। विवाह के कुछ माह पश्चात ससुरालीजनों पति, सास नसरीन, ननंद नाजिया पत्नी आमिर व उनकी भांजी अजीमा पुत्री आमिर एवं मो. आमिर के साथ मिलकर

कोतवाली में तहरीर देने के लिए खड़ी पीड़िता।

आए दिन पुत्री के साथ मारपीट व गाली-गलौज करते थे। उसे ससुराल में ज्यादा दिनों तक रहने नहीं दिया करते थे। आठ जून को पुत्री के साथ मारपीट की और गला दबाकर मारने की कोशिश की। तीन दिन लगातार भूखा व कमरे में बंद रखा। लगातार फोन से बात करने का प्रयास किया लेकिन उसकी बात पुत्री से नहीं हो सकी। पुत्री नौ तारीख की सुबह घर का दरवाजा खुला देखकर भाग निकली और अपनी जान बचाई। बताया कि इससे पहले भी दो पत्नियों के साथ मारपीट किया है। जिसमें एक की मौत हो चुकी है और दूसरी प्रताड़ित होकर तलाक लेकर चली गई। मांग किया कि पुत्री का डाक्टरी मुआयना कराकर ससुरालीजनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages