तीन इनामियां अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 19, 2024

तीन इनामियां अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांच-पांच हजार रुपए का ईनाम किया गया था घोषित

बांदा, के एस दुबे । थाना तिन्दवारी पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए के इनामी तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया।  जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा 03 इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि सोनू यादव पुत्र राजकरन नि0 चन्द्रायल थाना बिसंडा नें दिनांक 30 मई को थाना तिन्दवारी पर प्रार्थना पत्र दिया कि उन्होने अपने बहन की शादी 10 मार्च 2023 को थाना तिन्दवारी के ग्राम टोलिया डेरा के रहने वाले रामचन्द्र पुत्र चुन्नू यादव से की थी । शादी के बाद उनकी बहन को पति रामचन्द्र व उसके परिवारीजन दहेज की मांग को लेकर मारते-पीटते और प्रताडि़त करते थे। दहेज की मांग को

पुलिस गिरफ्त में इनामियां अभियुक्त

लेकर उन सब ने मिलकर 27 मई 2024 को मेरी बहन की हत्या कर दी । इस संबंध में थाना तिन्दवारी रामचन्द्र आदि के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अभियुक्तों रामचन्द्र पुत्र चुन्नू यादव, चुन्नू यादव पुत्र रामबहादुर व चुनवादी पत्नी चुन्नू यादव, पर 05-05 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था जिसके क्रम में बुधवार को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को तिन्दवारी बबेरू रोड टोलिया सिंहपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामचन्द्र पुत्र चुन्नू यादव, चुन्नू यादव पुत्र रामबहादुर, चुनवादी पत्नी चुन्नू यादव नि0गण ग्राम टोलिया थाना तिन्दवारी शामिल हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी तिंदवारी राधाकृष्ण तिवारी, कांस्टेबल मोहित शिवहरे, महिला कांस्टेबल संतोषी लोधी शामिल रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages