रेनवाटर हार्वेस्टिंग का कार्य समय से पूरा न होने पर स्पष्टीकरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 14, 2024

रेनवाटर हार्वेस्टिंग का कार्य समय से पूरा न होने पर स्पष्टीकरण

डीएम ने जिला पोषण समिति व कन्वर्जेंस विभागों की समीक्षा कर दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बाल विकास पुष्टाहार के सभी इंडिकेटरो की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने विकास खंड बहुआ के सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग का कार्य समय से पूरा न कराने पर सीडीपीओ एवं खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए। गर्भवती, धात्री महिलाओं, बच्चो का पोषाहार का वितरण समय से शत प्रतिशत कराया जाय एवं 0-5 वर्ष तक के बच्चों के लम्बाई व वजन का कार्य निर्धारित समय से कराया जाय, साथ ही इसकी फीडिंग पोषण ट्रैकर एप पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बीएचएसएनडी दिवस पर महिलाओं, बच्चों की जांच, टीकाकरण का कार्य संवेदनशीलता के साथ किया जाय और इस पर निगरानी बनाए रखे। कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सभी सुविधाएं मुहैया कराकर कुपोषण मुक्त कराया जाये। साथ

जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की समीक्षा बैठक लेतीं डीएम सी. इन्दुमती।

ही जिला अस्पताल के एनआरसी से डिस्चार्ज किए गए बच्चों का लगातार फीडबैक लेते हुए निगरानी बनाए रखे। वित्तीय वर्ष 2022-23 के आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य शेष रह गया है। कार्यदाई संस्था (आरईडी) निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण, चरणबद्ध तरीके से कार्य में तेजी लाकर पूरा कराए। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए जमीन की समस्या आ रही है संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय बनाकर जमीनी समस्या का समाधान कराते हुए निर्माण का पूरा कराया जाये। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में इको फ्रेंडली बेबी शौचालय बनाया जाना है कि टेंडर प्रक्रिया को नियमानुसार पूरा करते हुए गुणवत्तापूर्ण समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एसीएमओ, खंड विकास अधिकारी बहुआ, समस्त सीडीपीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages