जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे : नरेश उत्तम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 14, 2024

जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे : नरेश उत्तम

हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर नवनिर्वाचित सांसद का हुआ स्वागत

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल का हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्वागत हुआ। स्वागत के पश्चात सांसद ने कहा कि वह जनता के लिए हमेशा उपलब रहेंगे। उनके सुख-दुख में शामिल होंगे। वे उन जनप्रतिनिधियों में नहीं है जो चुनाव जीतने के बाद जनता से दूर हो जाते हैं। अपने कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा के बाद विकास को नया आयाम दिया जाएगा। नवनिर्वाचित सांसद समर्थकों संग हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के चौकी चौराहा पहुंचे। जहां सपा बूथ अध्यक्ष पूर्व प्रधान (बहेरा सादात) ताज आब्दी ने सैकड़ों समर्थको के साथ माला पहनाई। इसके बाद सुल्तानपुर घोष चौराहा पर मोहम्मद शहजादे, राजू सिद्दीकी, गंगा प्रसाद पाल एंव जैनुल अब्दीन उर्फ़ मुन्ना मीर ने अपने समर्थको के साथ ढ़ोल-नगाड़ा बजवाक़र एवं फूल मलाओं से गर्म जोशी के साथ मुंह मीठा कराया। इस मौके पर पूर्व ज़िलाध्यक्ष वलीउल्ला, राजकुमार मौर्य, रामबाबू यादव, गंगा प्रसाद पाल, राजू सिद्दीकी, पप्पू यादव सहित तमाम क्षेत्र के सपाई मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल का स्वागत करते सपाई।

इसके बाद मोहम्मदपुर गौंती में आभार व्यक्त करने आए ज़िले के नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल का स्वागत हुआ। देर रात तक चले स्वागत समारोह का आयोजन प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अब्दुल राफे ने किया। वरिष्ठ समाजवादी नेता अब्दुल काफी के योगदान और गौंती की जनता का सांसद ने विशेष आभार व्यक्त किया। क्योंकि इस गांव से सर्वाधिक लगभग साढ़े तीन हजार की इकतरफा लीड मिली थी। श्री पटेल ने कहा कि गौंती उनका दूसरा घर है। कैफी से इनकी दोस्ती 44 साल से है। इस दोस्ती ने उन्हें गांव के हर परिवार का चहेता बना दिया। उन्हें हिंदुस्तान के किसी कोने में गौंती का आदमी मिल जाए तो उन्हें एहसास होता है कि मानो उनके परिवार का सदस्य मिल गया हो। संचालन हाई कोर्ट के अधिवक्ता अब्दुल हसीब ने किया। समारोह में ज़िलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, पूर्व चेयरमैन हाजी रज़ा, चेयरमैन फतेहपुर राजकुमार मौर्य, महासचिव सपा मंजर यार, डॉ अज़मल, पूर्व विधायक मोहम्मद सफीर, वली उल्ला, नफीस प्रधान टिकरी, सुग्रीव प्रधान, विधानसभा अध्यक्ष सुघर यादव, सूरजभान यादव, मंसूर अहमद पौली, उग्रसेन यादव, विवेक यादव, शारदा पाल, अजय पाल, सौरभ, बच्चू लाल मौर्य, धीरेन्द्र यादव, अमृत लाल सोनी, वासुदेव यादव, सआदत अली भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages